HSGPC President Baljit Daduwal Meeting With Sikhs In Kurukshetra|दादूवाल की सिखों के साथ मीटिंग

2022-09-22 28,483

#Gurudwara #HSGPC #Dafuwal
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन एक्ट 2014 को सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद से ही छठी पातशाही गुरुद्वारा में हलचलें बढ़ गई हैं। HSGPC के कार्यकारी अध्यक्ष बलबीर दादूवाल आगामी रणनीति को लेकर छठी पातशाही गुरुद्वारा में वीरवार को मीटिंग करेंगे। बैठक में काफी सिख समाज के लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।